सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव सुदकैंन खुर्द में गांव के समस्त कर्मचारियों द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारो में सीआरएसयू के उपकुलपति डा. राजबीर सिंह सोलंकी मुख्यातिथि के रूप में शरीक हुए। उप कुलपति डा. राजबीर सिंह ने कहा कि गांव में प्रतिभाओं की कोई कमी नही हैं। बस, जरूरत होती है सही दिशा देने की तथा अवसर उपलब्ध कराने की और इसी मार्गदर्शन का फायदा उठाकर गांव के विद्यार्थियों ने इसे सही साबित कर दिखाया है। डा. राजबीर सोलंकी ने गांव के समस्त कर्मचारियों के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी। समारोह मेें 10वीं, 12वीं में मैरिट प्राप्त करने वालों, बीए, एमए मेें अव्वल रहने वाले, जेआरएफ, नेट क्वालिफाई करने वाले, कोमल मलिक व राहुल मलिक के एमबीबीएस तथा एम्स में प्रवेश लेने वाले तथा राष्ट्र-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में गांव का नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डा. वजीर खटकड़, वीरेन्द्र मलिक, सरपंच प्रतिनिधि मनोज मलिक, राजेंद्र नेहरा, सतीश खटकड़, रेखा धीमान, नरेश, बलिंद्र, कुलदीप सहित अनेक गणमान्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Copper scrap dealers Copper scrap industry analysis Metal recovery and reclaiming solutions
Copper cable separation, Metal waste reclaiming yard, Copper scrap consolidation
Metal reclaiming processing Ferrous material recycling excellence Iron scrap utilization
Ferrous metal reclamation facility, Iron scrap refabrication, Scrap metal recovery and recycling
Aluminium scrap import procedures Scrap aluminium health and safety Scrap metal handling solutions