सत्यखबर, सन्दीप श्योरान, नरवाना :-
बच्चों के चहुँमुखी विकास हेतु उन्हें घरेलू, शैक्षणिक व सामाजिक वातावरण ऐसा प्रदान करना चाहिए कि बचपन से ही उनमें सकारात्मक सोच, आशावादी नजरिया व शारीरिक ऊर्जा का सदुपयोग करने के तरीके अपने आप पनपने लगें। समस्त हरियाणा के बच्चों विशेषत: कि शोर वर्ग के बच्चों के मन की उत्सुकता शांत करने हेतु, उनके व्यवसाय चयन, बेहतर सामाजिक समायोजन, मन के उठने वाले द्वन्द्व, कुण्ठा, तनाव, चिंता के निर्वाण हेतु गांव सुदकैन खुर्द स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में शिक्षारत किशोर बच्चों उनके अभिभावकों व शिक्षकों हेतु हरियाणा का 14वां बाल सलाह, परामर्श व कल्याण केन्द्र स्थापित किया गया। स्थापना अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक के साथ मुख्याध्यापक जगदीश, नीरज कुमार, अंकित देसवाल, सुपरवाइजर नरेन्द्र कुमार, सोहन नैन तथा अनिल शर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहे। साथ ही इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में उपस्थित अभिभावकों, शिक्षकों व बच्चों हेतु अच्छी परवरिश के माध्यम से बच्चों की मनोवैज्ञानिक समस्याओं का समाधान विषय पर जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा एक सेमीनार का आयोजन भी किया गया। मुख्य वक्ता अनिल मलिक ने बताया कि आज सूचनाएं तकनीक और आधुनिक दूरसंचार के युग में बच्चे जी रहे है और अभिभावक कशमकश में हैं कि उन्हें कहाँ तक आजादी दी जाए। ऐसे हालात में अभिभावकों व शिक्षकों को चाहिए कि बच्चों को सीखाएं कि कैसे सोचें, यह नहीं कि क्या सोचें। मनोवैज्ञानिक तरीके से बच्चों के मनोभाव को समझ कर बेहतर संवाद प्रक्रिया व दोस्ताना व्यवहार के माध्यम से उनकी छोटी-छोटी समस्याओं का प्राथमिक चरण पर ही समाधान किया जा सकता है।
Scrap aluminum recycling center Scrap aluminium repurposed materials Metal waste brokerage
Metal reprocessing operations Ferrous material technological enhancement Iron scrap material recovery
Ferrous material scrap analysis, Iron metal waste, Metal scraps recycling solutions