सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव सुरबरा में काफी दिनों से पीने के पानी की समस्या से परेशान होकर गांव की महिलाओं ने जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में मटका फोड़ प्रदर्शन किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने पब्लिक हैल्थ के एक्सईएन से मिलकर अपनी समस्या बताई और समस्या का समाधान करने की बात कही। इसके बाद एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों रेखा, निर्मला, सोनिया, कमलेश, संतोष, रामरति, संतोष, किताबा, बीरमति, बिमला आदि ने बताया कि उनके गांव की 4 बस्तियों में पिछले काफी दिनों से पीने के पानी की समस्या है। जिस कारण उनको पानी लेने के लिए दूर खेतों मेें जाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि इस भीषण गर्मी में पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। लेकिन विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को शिकायत देने के बावजूद उनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चों को गर्मी के मौसम में बिना नहाये रहना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या बुजुर्गो व छोटे बच्चों को है, क्योंंकि पीने के पानी की जरूरत सबसे ज्यादा उनको ही है। उन्होंने कहा कि अगर पानी की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो रोड़ जाम करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
बॉक्स
उनके द्वारा गांव सुरबरा का निरीक्षण किया गया है। गांव में काफी मात्रा में अवैध कनैक्शन हैं और पानी की सप्लाई आने पर नालियों में पानी बहता रहता है। पुलिस की मदद से अवैध कनैक्शनों को कटवा जायेगा। ग्रामीणों को परेशानी नहीं होने दी जायेगी।
हरभजन सिंह
एक्सईएन, पब्लिक हैल्थ
नरवाना।
Aluminium scrap processing unit Scrap aluminium safety procedures International metal trade
Metal waste refining Ferrous metal recycling conventions Iron salvage
Ferrous material documentation, Iron waste recycling yard, Scrap metal reclaiming plant