सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
इस समय पूरे देश में कोरोना से बचने के लिए सरकार और प्रशासन मिलकर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे। वहीं इसी कड़ी में गांव सुलेहड़ा के युवाओं ने दूसरे राज्यों से आए प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं। युवाओं ने कंप्यूटर शिक्षक सुरेश नैन की अगुवाई में टीम के रूप में गांव के आसपास आए ईंट भ_े पर कार्य कर रहे मजदूरों को कोरोना के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा असंगठित मजदूरों को महीने के 4500 रूपये आर्थिक सहायता हेतु पंजीकरण किया। सुरेश नैन ने बताया कि कोरोना के चलते इस समय मजदूरों के कार्य रुक गए है, ऐसे में उनको रोजी-रोटी के संकट से बचाने के लिए सरकार उन्हें 4500 रुपये प्रति महीने की वितीय सहायता दे रही है। उन्होंने बताया कि जागरूकता के अभाव में इन मजदूरों तक इस स्कीम का लाभ शायद न पहुंच पाए, इसलिए उनकी टीम ने आसपास के प्रवासी मजदूरों का पता लगाते हुए भट्टे पर जाकर स्कीम की जानकारी देते हुए मजदूरों का पंजीकरण किया, ताकि उनको समय पर इसका लाभ मिल सके। नैन ने बताया उनकी टीम इस कार्य को लगातार तब तक करती रहेगी, जब तक सभी मजदूरों पंजीकरण नही हो जाता। इस टीम में उनके साथ संदीप, अशोक नैन और शमशेर जांगड़ा शामिल हैं।
Scrap aluminium repurposing solutions Aluminum recycling economics Metal recovery and reclaiming solutions
Scrap metal reduction Ferrous waste stream management Iron recyclable waste
Ferrous materials reprocessing, Iron waste reclaiming operations, Metal recycling and recovery