सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव सुलहेड़ा में महाराष्ट्र से आये युवक की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें उसकी सामान्य स्थिति पाई गई। ग्राम विकास कमेटी के सचिव रमेश शर्मा ने बताया कि युवक नरेंद्र 29 मार्च को महाराष्ट्र से आया था और तभी से ग्राम विकास कमेटी नेे उसको अलग कमरे में रखा गया था। उसकी पूरी देखरेख का कार्य परिवार के सहयोग से कमेटी कर रही थी। उसको कमेटी समय-समय पर मास्क, दस्ताने, सैनिटाइजर आदि उपलब्ध करवा रही थी। एमपीएचडब्लू सुरेश कुमार ने उसकी जांच की, तो वह सामान्य बताया। वहीं उसको 14 दिन तक अलग रहने की हिदायत दी। कमेटी के सचिव रमेश शर्मा ने कहा कि लोग घरों मेें रहे, एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें। मॉस्क, दस्ताने पहने रखें। इस अवसर पर सुरेश कुमार, बलजीत, रामफल, संदीप आदि मौजूद थे।
Aluminium scrap supervision Aluminium oxidation scrap recycling Scrap metal reclaiming solutions
Scrap metal reclamation and processing Ferrous material efficiency strategies Iron scrap retrieval yard
Ferrous scrap recovery, Iron scrap import regulations, Scrap metal business development