सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव सुलहेड़ा मेंं रजबाहे के पास किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मरे मुर्गे डालने से ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है और उक्त लोगों के लिए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीण रमेश शर्मा, महेंद्र, बलजीत, कर्ण सिंह, राजकुमार आदि का कहना था कि गत रात्रि को कोई अज्ञात वाहन चालक रजवाहे पर सैंकड़ों मरे मुर्गे फेंककर फरार हो गया। जिससे ग्रामीणों में बीमारी आदि फैलने को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो देश कोरोना वायरस जैसी महामारी के चपेट में है, वहीं बाजार के भाव गिरने के कारण पोल्ट्री फार्म के मालिकों मेें व्यवसाय में आर्थिक नुकसान को लेकर भय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्ते मुर्गों के मांस को जगह-जगह बिखेर रहे हैं, जिससे लोगों मेें बीमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इसके अतिरिक्त जिस रजवाहे के पास वो मुर्गे पड़े हुए हैं, उस रजवाहे का पानी सुलहेड़ा, जुलहेड़ा, फुलियां कलां, राजगढ़ ढोबी, कलौदा, खरडवाल आदि के बूस्टरों मेें जाता है और उन गांवों के ग्रामीणों को भी किसी अज्ञात बीमारी के चपेट मेें आने का अंदेशा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इन मरे मुर्गों ेको वहां से उठवाया जाए, ताकि जानलेवा बीमारियों से बचा जा सके।
Scrap aluminium market outlook Aluminium recycling resource optimization Metal waste reclamation methodologies
Scrap metal recovery and reclaiming Ferrous waste management solutions Iron scrap import regulations
Ferrous metal retrieval, Iron waste disassembling, Scrap metal reclamation company