Haryana
गायत्री मंत्र बोलने व चिंतन से बुद्धि श्रेष्ठ बनती है – कमलेश शास्त्री
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा एवं आर्य समाज सफीदों के संयुक्त तत्वावधान में चल रही 7 दिवसीय वेद प्रचार यात्रा उपमंडल के गांव साहनपुर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पहुंची। इस मौके पर मुख्य वक्ता आर्य समाज सफीदों के धर्माचार्य कमलेश शास्त्री रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक गुप्ता […]
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा एवं आर्य समाज सफीदों के संयुक्त तत्वावधान में चल रही 7 दिवसीय वेद प्रचार यात्रा उपमंडल के गांव साहनपुर के राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल में पहुंची। इस मौके पर मुख्य वक्ता आर्य समाज सफीदों के धर्माचार्य कमलेश शास्त्री रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य अशोक गुप्ता ने की।
वहीं मुजफ्फरनगर से पधारे भजनोदेशक सतीश सुमन ने अपने सुमधुर भजनों से विद्यार्थी जीवन के ऊपर प्रकाश डाला। अपने संबोधन में धर्माचार्य कमलेश शास्त्री ने कहा कि गायत्री मंत्र को बोलने और उसके अर्थ का चिंतन करने से हमारी बुद्धि श्रेष्ठ बनती है। गायत्री मंत्र से हमारा आहार, विहार, आचार शुद्ध व पवित्र होता जाता है। आज के दौर में पढ़ाई के साथ-साथ अपने बड़ों का आदर करना, महापुरुषों के जीवन चरित्र को महत्व देना और चरित्रवान बनना उतना ही आवश्यक है जितना की जीवन जीने के लिए भोजन और पानी।
अपने जीवन मे कोई ना कोई एक अच्छा गुण जैसे मीठा बोलना, प्रेम से रहना, सात्विक भोजन करना, अच्छे दोस्तों के संग में रहना, बड़ों का कहना मानना व अच्छे चरित्र की शिक्षा देने वाले ग्रंथों को पढऩा को जरूर धारण करना चाहिए। कार्यक्रम के अंत स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया।