सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो ने राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला का जन्मदिन नरवाना गऊशाला में गायों को चारा और गुड़ खिलाकर कर मनाया। छात्र नेता कश्मीरा नैन ने बताया कि इनसो हर वर्ष अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन सामाजिक कार्य करके मनाती है। उन्होंने बताया कि इनसो एक छात्र संगठन के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी है, इसलिए हम समय-समय पर ऐसे सामाजिक कार्य करते रहते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला को भगवान लंबी आयु प्रदान करें, ताकि वे समाजसेवा करते रहें। इस मौके पर छात्र नेता साहिल गिल, जस्सी ढाकल, अमन खानपुर, बिंटू व संजय सिंसर आदि इनसो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Efficient aluminium scrap handling Aluminium recycling equipment financing Metal recycling industry
Metal reprocessing and reclaiming Ferrous material compliance Iron scrap recovery strategies
Ferrous material recycling technological advancements, Scrap iron reclaiming yard, Scrap metal storage