सत्यखबर, पिल्लूखेड़ा (संजय जिन्दल) – राष्ट्रीय गौशाला धड़ौली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान सुधार देशवाल ने की। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के तौर पर जसमेर स्वामी ने शिरकत की। स्वामी ने कहा कि गाय हमारी माता है। हमें गाय के प्रति इजजत करनी चाहिए और हर घर में गाय पालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाय का दुध शरीर को बलवान बनाता है। गाय का घी, मुत्र काफी दवाओं में काम आता है। स्वामी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण गौपालक थे।
जिन्होंने सदा गौमाता की रक्षा की थी। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गौरक्षक हैं। जिन्होंने गौहत्या रोकने के लिए कठोर कानून बनाया है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने गौमाता की रक्षा के साथ-साथ स्वच्छता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भी विशेष ध्यान दिया है। इस दौरान रामचंद्र, महावीर कुंडू कालवा, सतवीर, चांद देशवाल व अन्य लोग मौजूद रहे।
Scrap aluminium waste stream analysis Aluminium scrap market development Metal reclaiming yard