निसिंग,सोहन
कैथल रोड स्थित गीता निकेतन आवासीय विद्यापीठ के छात्रावास में विद्यार्थियों ने विशेष आमंत्रित विद्यालय के पूर्व प्राथमिक विभाग के छात्रों एवं उनके अभिभावकों के साथ जन्माष्टमी उत्सव मनाया। जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रावास के विद्यार्थियों को विद्यालय में घर जैसा माहौल देना एवं प्राचीनतम भारतीय संस्कृति का बोध करवाना था। बाल कलाकारों में राधा कृष्ण, यशोदा माता मक्खन बिलौते हुए, सखियां रास करते हुए, कृष्ण हाथ में बांसुरी ले नृत्य करते हुए, बाल कृष्ण ओखली में बंधकर उसे खींचते हुए, बाल कृष्ण सखाओं के साथ मक्खन चुराते हुए, हाथ में सुदर्शन चक्र लिए हुए पापियों व अत्याचारियों को ललकारते हुए, जैसी अत्यधिक आकर्षक एवं मनोरम झांकियों प्रस्तुत कर दर्शकों मन्त्रमुग्ध कर करतलध्वनि बटौरीे। इस दौरान विद्यालय चेयरमैन विजयपाल सिंह चैहान ने बताया कि जन्माष्टमी पर्व हमें दूरदर्शिता, सहनशीलता व संघर्ष से लक्ष्य प्राप्त करने की समझ एवं शिक्षा प्रदान करता है। हमारी संस्कति ही हमारी असली पहचान है जो हमें कठोर परिश्रम, चातुर्य, दूरदर्शिता व कुशल व्यवहार से महान बनने की प्रेरणा देती है। सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को पर्व की बधाई दी गई।
Scrap aluminium segregation Aluminium scrap technology advancements Scrap metal recovery methodologies
Metal waste recycling plant Ferrous material production scheduling Iron scrap storage services
Ferrous material market analysis, Scrap iron salvage, Scrap metal reclaiming and reuse