सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम नगर निगम अधिकारियों ने जनहित के कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो निगम ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। ठेकेदारों ने निगम अधिकारियों के आदेश के बाद भी सीवर सफाई का काम शुरू नहीं करना महंगा पड़ गया है, लोगों की शिकायतों के बाद भी सीवर की सफाई नहीं करने पर निगम के कार्यकारी अभियंता ने दो ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए निगम से दोनों ठेकेदारों का रिकॉर्ड भी मांगा है। नगर निगम के कार्यकारी अभियंता ने शिकायत देकर पुलिस को बताया कि वर्क ऑर्डर जारी होने के बाद भी इन ठेकेदारों द्वारा समय से काम शुरू नहीं किया। जिसके बारे मे उन्हें नोटिस भी दिया गया, मगर कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद इन ठेकेदारों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार ने बादशाहपुर थाने में दी शिकायत में बताया कि नगर निगम ने बादशाहपुर के त्यागीवाड़ा मोहल्ले में सीवर की साफ-सफाई , जल भराव के दौरान उपकरण उपलब्ध कराने समेत कई टेंडर निकाले थे। जिसमें दो ठेकेदारों सुरेश कुमार और मैक्सवर्थ इंफ्राटेक को वर्क अलॉटमेंट हुआ था। जिसके बाद अगस्त महीने में जब त्यागीवाड़ा में पानी भरा तो नगर निगम ने दोनों ठेकेदारों से संपर्क किया। मगर दोनों ने ही अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और कोई मशीनरी मौके पर नहीं भेजी। जिसके वजह से कई सड़क हादसे हुए और स्थानीय लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। ऐसे में नगर निगम की छवि भी धूमिल हुई। इन ठेकेदारों को कई नोटिस भी भेजे जा चुके हैं। बावजूद इसके इन्होंने कोई जवाब नहीं दिया!
निगम ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों को चिन्हित किया जा रहा है। ठेकेदारों के खिलाफ निगम द्वारा पहली बार पुलिस में शिकायत देकर मामला दर्ज करवाया जा रहा है। इससे पहले कभी निगम ने किसी भी ठेकेदार के खिालफ इतनी बड़ी कार्रवाई नहीं की है। निगम अधिकारियों का कहना है कि टेंडर लेकर काम नहीं करने वाले ठेकेदारों के कारण निगम की छवि खराब हो रही है।