सत्यखबर, गुरुग्राम, मुकेश कुमार
गुरुग्राम में पुलिस कंट्रोल रुम गुरुग्राम से एक सूचना चिन्टल चौक के नजदीक से एक कार मारुति सलिरियो को अज्ञात व्यक्ति द्वारा छीनने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। इस सूचना पर थाना बजघेङा, गुरुग्राम की पुलिस टीम बिना किसी देरी के घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर नवीन कुमार मिश्रा पुत्र इन्द्रजीत मिश्रा निवासी नीबी थाना मेजा जिला इलाहाबाद, हाल निवासी कापसहेडा V2 मॉल वाली गली, दिल्ली ने एक लिखित शिकायत के माध्मय से बतलाया कि इसने एक टैक्सी कार मारुती सलैरियो ले रखी है, जिसको यह उबर कम्पनी में चलाता है। दिनांक 13.03.2020 को इसने द्वारका दिल्ली से धनकोट गुरुग्राम जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की थी।
यह समय करीब 10.30 PM पर द्वारका से तीन सवारी बैठा कर चला था जो GPS के द्वारा रास्ते से चल रहा था जो सैक्टर 114 रोड गन्दे नाले के पास आगे रास्ता बन्द था तो इसने गाडी रोकी और गाङी में बैठी सवारियों से कहा यह आगे नही जाएगा। इसकी गाडी मे पीछे बैठी सवारियो ने इसको पकडकर नीचे उतार दिया और इसे मारने की धमकी दी और मेरी गाडी व इसका मोबाईल फोन छीनकर ले गए।आरोपियों द्वारा *उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग किया गया 01 मोबाईल फोन, छीनी गई 01 कार (मारुति सैलरियों) व छीना गया 01 मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से बरामद* किए गए है।
https://www.youtube.com/watch?v=Gg6rFkXFwmE
Aluminium scrap purity Scrap aluminium import processes Scrap metal collection services
Greetings! Your website is a standout. Partner with us to advocate for eco-friendly battery recycling efforts Battery recycling collection service Take care, and goodbye, with grace