सत्यखबर गुरुग्राम (गौतम वशिष्ठ) – साइबरसिटी गुरुग्राम में पब्स बार्स पर गुरुग्राम पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलसि ने करीब चार सौ युवक युवतियों से पूछताछ की। साथ ही पुलिस ने पब्स बार्स में आने वाले युवक युवतियों की आईडी कार्ड भी चेक किए। पुलिस को सूचना मिली थी की पब्स बार्स में अवैध गतिविद्धियों होती है ऐसे में पुलिस ने एसीपी के नेतृत्व में ये अभियान चलाया।
पब्स बार्स में हुक्का बार या किसी अन्य प्रकार के नशीले पदार्थो का तो सेवन करवाने का कार्य तो नही किया जा रहा है। देहव्यापार जैसी गतिविधियां तो नही चल रही हैं । इन स्थानों पर आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों का तो इन स्थानों पर आवागमन नही है। पब्स बार्स के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशो व नियमों की उल्लंघना तो नही की जा रही है और पब्स बार्स के संचालकों द्वारा रिकॉर्ड ठीक प्रकार से मेन्टेन किया जा रहा है या नहीं। जैसे तमाम विंदुओं पर गहण जांच की गई।
सरपराइज चेकिंग के दौरान क्या क्या खामियां मिली इसको लेकर पुलिस तो कुछ ज्यादा नहीं बोल रही लेकिन जिस तरह से पुलिस ने पब्स बार्स की जांच की है उससे पब्स बार्स नर में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि गुरुग्राम के एमजीरोड पर ज्यादातर पब्स बार्स है जहां अवैध गतिविदिधियों को शिकायतें लगातार आती है। ऐसे में देखना होगा कि इन गितविद्धियों की जांच महज खानापूर्ति के दतौर पर होती है या फिर कोई ठोस कार्रवाई भी की जाती है।
Aluminum scrap melting Aluminium scrap reprocessing technologies Metal waste inspection services
Scrap metal reclamation company Ferrous metal sourcing Iron scrap removal
Ferrous metal recycling sustainability, Iron waste recovery and reprocessing, Scrap metal management solutions