सत्यखबर गुरूग्राम (मुकेश बघेल) – जिला में फेस मास्क तथा हैंड सेनीटाइजर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। इसके लिए जिलावासियों को घबराने की जरूरत नही है।
यह दावा आज यहां करते हुए जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव उपायों के प्रति हर व्यक्ति को सजग रहने की जरूरत है लेकिन इसके लिए हर व्यक्ति को फेस मास्क लगाने की आवश्यकता कतई नही है। फेस मास्क वही व्यक्ति लगाए जो खांसी या जुकाम से पीड़ित हो। इस बारे में बुधवार को हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजीव अरोड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा था। फिर भी गुरूग्राम जिला प्रशासन का प्रयास है कि हर जरूरतमंद को फेस मास्क तथा हैंड सेनीटाइजर वाजिब दामों पर उपलब्ध हों।
इस दिशा में जिला प्रशासन तथा ड्रग कंट्रोल अधिकारी की टीम पूरी तरह से सतर्क है। बुधवार रात्रि को प्रशासन को सूचना मिली कि मानेसर में काफी संख्या में मास्क किसी डिस्ट्रीब्यूटर के पास उपलब्ध है, तो टीम ने उस स्थान का निरीक्षण किया और वहां पर औद्योगिक उद्देश्य के लिए लाए गए लगभग 4300 फेस मास्क पाए गए। इस टीम ने उस डिस्ट्रीब्यूटर को ये सभी मास्क गुरूग्राम के नागरिक अस्पताल को अपनी खरीद कीमत पर देने के लिए राजी कर लिया और सभी 4300 मास्क नागरिक अस्पताल को मिल गए हैं। ड्रग कंट्रोल अधिकारी अमनदीप चैहान के अनुसार ये मास्क स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों तथा कर्मचारियों तथा पैरामैडिकल स्टाफ को दिए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि जिला में हैंड सेनीटाइजर की बिक्री ग्रोसरी स्टोर पर होने के बारे में शिकायत मिली थी जिस पर कार्यवाही करते हुए कई ग्रोसरी स्टोर चैक किए गए और उन्हें हिदायत दी गई कि सेनीटाइजर की बिक्री दवाई की दुकानों अथवा फार्मेसियों में ही की जा सकती है। इसके लिए बैस्टैक क्योस्क , हांगकोंग बाजार, आदि में स्थित ग्रोसरी स्टोरों में निरीक्षण किया गया था। अमनदीप चैहान ने यह भी बताया कि हैंड सेनीटाइजर कैमिस्टों द्वारा एमआरपी से कम कीमत पर आमजनता को उपलब्ध करवाया जा रहा है और सेनीटाइजर की जिला में कोई कमी नही है। जिला में फेस मास्क और हैंड सेनीटाइजर का पूरा स्टाक उपलब्ध है।
Scrap aluminium finance Aluminium scrap testing procedures Scrap metal reclamation and recovery
Metal recycling and reclamation solutions Ferrous material recycling green certifications Iron scrap reclaimer
Ferrous scrap transportation, Recycled iron products, Scrap metal treatment
order lasuna generic – buy generic himcolin over the counter order himcolin