Haryana
गुरुनानक देव जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाएं विद्यार्थी – पिथी चौधरी
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – प्रताप पब्लिक स्कूल तरावड़ी में गुरूपर्व के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के चेयरपर्सन हन्नी चौधरी एवं निर्देशिका पिथी चौधरी के साथ-साथ स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों ने श्री गुरु नानक देव जी की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका। कार्यक्रम का शुभारंभ शब्द […]
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – प्रताप पब्लिक स्कूल तरावड़ी में गुरूपर्व के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के चेयरपर्सन हन्नी चौधरी एवं निर्देशिका पिथी चौधरी के साथ-साथ स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों व बच्चों ने श्री गुरु नानक देव जी की प्रतिमा के समक्ष मत्था टेका। कार्यक्रम का शुभारंभ शब्द गायन के साथ किया गया। बच्चों द्वारा गाए गए शब्दों की लय और मधुरता काबिलेतारीफ रही। स्कूल में पंज प्यारों के रूप में पांच छात्रों ने अति शोभनीय प्रस्तुति देकर वातावरण को भावनात्मक बना दिया।
स्कूली बच्चों द्वारा गुरु नानक देव जी के जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। इसके बाद स्टाफ सदस्यों ने भी शब्द गायन प्रस्तुत कर श्रद्धा व्यक्त की। गतका की प्रस्तुति द्वारा छात्रों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। प्रधानाचार्य गुरविंद्र चावला ने सभी बच्चों को गुरूपर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमें गुरु नानक देव जी की तरह सभी धर्मों का समान रूप से आदर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाना चाहिए।
बच्चों द्वारा कार्यक्रम का समापन पर अरदास करने के बाद प्रसाद वितरित किया गया। प्री-प्राईमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों को निर्मल कुटिया लेकर उन्हें वहां के बारे में अवगत करवाया गया। वहां पर बच्चों ने श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के आगे मत्था टेका। गुरु बाबा राम जी के दर्शन किए और बाबा जी ने उन्हें संगत में बैठकर प्रवचन दिए और मूल मंत्र का जाप करवाया। इसके बाद चेयरपर्सन हन्नी चौधरी एवं निर्देशिका पिथी चौधरी ने सभी का धन्यवाद किया।