Haryana
गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम कुमार बंसल ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन […]
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के गुरु गोबिंद सिंह सीनियर सैकेंडरी स्कूल में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। प्रदर्शनी में बतौर मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम कुमार बंसल ने शिरकत की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के चेयरमैन गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने की। निर्णायक मंडल में नरेंद्र चहल व विरजानंद शामिल रहे। अतिथियों ने बच्चों द्वारा बनाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस मौके पर सडक़ सुरक्षा परीक्षा भी ली गई, जिसमें तीसरी से 12वीं कक्षा के बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में निधि व मीनू प्रथम, मेघा व सुषमा द्वितीय तथा साक्षी व अदिति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अपने संबोधन में मुख्यातिथि प्रेम कुमार बंसल ने कहा कि प्रतियोगिताएं बच्चों के जीवन में निखार लाती है और जीवन पथ पर आगे बढऩे के लिए प्रेरित करती हैं। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वह निरंतर प्रतियोगिताओं में भाग लें। कार्यक्रम के समापन पर मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।