सत्यखबर,सोनीपत, ब्युरो रिपोर्ट
नई दिल्ली रेलवे पुलिस ने हरियाणा के एक बॉक्सिंग कोच को महिला बॉक्सर के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है. पीड़ित पश्चिम बंगाल क्लासिक बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, 2020 में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने गई थी. 13 मार्च को पुलिस को शिकायत दी गई थी. वारदात को दुरंतो एक्सप्रेस में कोच संदीप मलिक ने अंजाम दिया था.
16 मार्च को आरोपी संदीप (28) को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ पर उसने अपनी गलती मानी. आरोपी सोनीपत में एक मुक्केबाजी अकादमी चलाता है. आरोपी ने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को कोचिंग देता है.
Aluminium scrap preservation Recycling aluminium material handling Metal waste disassembling