सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – युवा मित्र मण्डल के तत्वावधान में नगर की गुरुद्वारा कालोनी स्थित श्री हरि संकीर्तन भवन में श्री गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा और इस आयोजन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में है। यह जानकारी देते हुए आयोजक मण्डल के विनय मंगला, सोनू वर्मा, सुनील सिंगला व प्रवीण जैन ने बताया कि मंडल द्वारा यह श्री गणेशोत्सव लगातार 9 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है और इस वर्ष यह 10वां महोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वीरवार को सुबह 10 बजे श्री गणेश प्र्रतीमा को पूरे विधि-विधान से स्थापित किया जाएगा।
तदोपरांत प्रत्येक रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन होगा। 23 सितम्बर रविवार को सुबह 10 बजे विशाल भंडारा लगाया जाएगा। इसी दिन सांय को सुंदर मनमोहक झांकियों के साथ नगर की परिक्रमा करके धूमधाम से गणपति बप्पा का विसर्जन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के मध्य 16 सितम्बर रविवार को जिला रेडक्रास सोसायटी के सहयोग से आयोजन स्थल पर ही रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। उन्होंने रक्तदाताओं से आह्वान किया कि वे इस रक्तदान में बढ़-चढक़र भाग लें।
Metal market analysis services Ferrous scrap reclamation solutions Iron recycle center
Ferrous material recycling solutions, Iron waste recovery yard, Metal waste branding
Aluminum scrap grading Aluminium scrap chemical analysis Scrap metal reclamation depots
lasuna over the counter – buy himcolin online himcolin usa