Haryana
गुरूद्वारा में हजारों साध संगत ने एक साथ किया सतनाम श्रीवाहे गुरू का जाप
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे के गांव डाचर स्थित गुरूद्वारा में संत बाबा गुरमीत सिंह जी कार सेवा वाले के नेतृत्व में हरवर्ष की भांति विश्व कल्याण हेतु 51दिवसीय लडीवार गुरूनाम स्मिरन आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ करते हुए संत बाबा नरेंद्र सिंह जी हजूर साहिब वाले ने साध संगत को गुरू […]
सत्यखबर निसिंग (सोहन पोरिया) – कस्बे के गांव डाचर स्थित गुरूद्वारा में संत बाबा गुरमीत सिंह जी कार सेवा वाले के नेतृत्व में हरवर्ष की भांति विश्व कल्याण हेतु 51दिवसीय लडीवार गुरूनाम स्मिरन आयोजित किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ करते हुए संत बाबा नरेंद्र सिंह जी हजूर साहिब वाले ने साध संगत को गुरू के बताए मार्ग पर चलने का संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि गुरूओं की महिमा अन्नत है। जिनकी असीम कृपा से द्वारा प्राप्त ज्ञान से ही जीव के मोक्ष का रास्ता प्रशस्त होता है।
गुरू का दर्जा भगवान से भी बड़ा होता है। संतों ने फरमाया है कि गुरू गोविंद दोऊ खड़े काको लागू पाय, बलिहारी गुरू आपणो जेही गोविंद दीयो मिलाय। अर्थात मनुष्य को भगवान से पूर्व अपने गुरू की वंदना करनी चाहिए। जिनकी कृपा से आत्मज्ञान की प्राप्ति होने से भक्त व भगवान का मिलन संभव है। गुरूओं की शरण में ज्ञान व सद्बुद्धि मिलती है। विचारों में शुद्धता का संचार होता है। जीव के पापक्रम क्षय होकर पुण्य की प्राप्ति होती है। कार्यक्रम में संत बाबा गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा में 24 घंटे गुरूनाम स्मिरन किया जा रहा है। 27 अक्तूबर को कार्यक्रम के अंतिम दिन विशाल संत सम्मेलन आयोजित किया जाऐगा।
जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने वाले संत लोगों को अपने प्रवचनों से निहाल करेगें। उन्होंने साध संगत को गुरूद्वारा में नाम स्मिरन कर पुण्य का लाभ लेने के लिए प्रेरित करेगें। गुरूद्वारा में सैंकडों लोगों ने सामूहिक रूप से सतनाम श्री वाहे गुरू का जाप किया। इस दौरान गुरूद्वारा में गुरू का लंगर अटूट बरताया जा रहा है।