सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा स्टेट कच्चा आढ़ती एसोसिएशन के बैनर तले लिये गये निर्णय के अनुसार हरियाणा की सभी मंडियों में अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। मण्डी एसोसिएशन के प्रधान जयदेव बंसल ने कहा कि उनकी सरकार से मांग है कि सरकार पिछले वर्षों से गेहंू खरीद में आढ़तियों द्वारा किसानों को पेमेंट करवाती आ रही हैं। लेकिन अब सरकार पेमेंट किसानों के सीधे खाते में डालने की बात कह रही है। उन्होंने कहा कि पेमेंट के बारे में सरकार को दोबारा से विचार करना चाहिए, ताकि किसान-आढ़तियों के संबंध मधुर बने रह सके। उन्होंने कहा कि अगर सरकार सीधे गेहूं खरीद की पेमेंट किसानों के खाते में सीधे डालेगी, तो कच्चा आढ़ती किसानों की गेहूं मंडी में नहीं डलवायेगा। उन्हांने कहा कि सरकार को आढ़तियों की समस्याओं की ओर ध्यान देना चाहिए तथा उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। जिससे व्यापारी, आढ़तियों या किसानों को कोई दिक्कत न हो।
Aluminium recycling global impact Aluminium scrap material traceability Scrap metal compaction services
Metal recycling education Ferrous scrap recycling best practices Recycling iron scraps
Ferrous metal reforming, Scrap iron yard, Metal reclamation services