अधिकारियों को लगाई समस्या के समाधान की गुहार
सत्यखबर, इंद्री (मेनपाल) -अनाज मंडी में गेहूं की बोरियों का उठान ना हो पाने के कारण अनाज मंडी में गेहूं की बोरियों से पूरी तरह से भर गई है गेहूं की बोरियों का उठान ना होने से जहां आढ़ती परेशान है वही किसानों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है आढ़तियों ने इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए अधिकारियों को समस्या के समाधान की गुहार लगाई है लेकिन समस्या के समाधान ना होने पर आढ़तियों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है। आढ़तियों का कहना है कि यदि अनाज मंडी में गेहूं का उठान तेज गति से नहीं किया गया तो वह सड़क पर जाम जैसे हालत बन जायेगे। और आढ़ती बड़ा कदम उठाने पर विवश हो सकते हैं । इंद्री अनाज मंडी में जहां देखो वहां गेहूं की बोरिया ही बोरियां दिखाई दे रही है अनाज मंडी में उठाना होने की समस्या के कारण मेन रास्तों पर भी किसानों का अनाज डाला जा रहा है सड़कों पर भी अनाज की बोरिया बोरिया लगी हुई है इतना ही नहीं किसानों का अनाज मंडी के मुख्य द्वार तक सड़क पर पहुंच गया है।
अनाज मंडी के आढ़तियों का कहना है कि मंडी में प्रतिदिन एक लाख क्विंटल गेहूं की आवक हो रही है लेकिन अनाज मंडी से केवल 25 से 30000 क्विंटल गेहूं की बोरियां का ही उठान हो पा रहा है जिस कारण अनाज मंडी में जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई है। आढ़तियों ने यह भी बताया कि इस बारे में कई बार अधिकारियों को शिकायत दी जा चुकी है लेकिन उनकी शिकायत का कोई समाधान नहीं निकाला जा रहा है। आढ़तियों का यह भी कहना है कि इस शिकायत को दूर करने की मांग मंडी में आए राज्यमंत्री कर्णदेव कंबोज के समक्ष भी की गई थी पर आश्वासन मिलने के बाद भी इस समस्या का अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ किसानों का कहना है कि अनाज मंडी में वह गेहूं लेकर पहुंचते हैं तो उन्हें गेहूं को मंडी में डालने की जगह ही नहीं मिलती ऊपर से बरसात का मौसम होने के कारण उनकी परेशानी और भी बढ़ रही है किसानों ने इस परेशानी के लिए सरकार व अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।
मार्केट कमेटी इंद्री के सचिव सुंदर लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इंद्री अनाज मंडी में गेहूं की उठान का कार्य है धीमी गति से चल रहा है और गेहूं की आवक काफी तेज गति से हो रही है जिस कारण इंद्री अनाज मंडी में उठान की समस्या विकराल रूप धारण कर गई है उन्होंने कहा कि इंद्री अनाज मंडी में उठान की समस्या के बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है तथा उत्थान की समस्या से निपटने की मांग की गई है जैसे ही उठान की समस्या दुरुस्त होगी मंडी में व्यवस्था ठीक हो जाएगी
Metal waste reutilization Ferrous material recycling fleet Iron waste processing
Ferrous material recycling expertise, Iron waste disposal facility, Metal recycling management
Environmental impact of aluminum scrap recycling Scrap aluminium supply management Scrap metal reprocessing plant
Scrap metal reprocessing and recycling Ferrous material value estimation Iron scrap yard management
Ferrous material facility optimization, Iron repurposing plant, Scrap metal reprocessing and recovery
purchase lasuna for sale – lasuna brand order himcolin