सत्यखबर सफीदों – गोल्डन होप स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की।
इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर यशपाल सूरी जी उनके सुपुत्र विकास सुरी व पुत्र वधु प्रिया सूरी जी ने शिरकत की। इसके साथ ही शहर की साईं श्याम सेवा समिति के सदस्य पंडित सुनील शर्मा ,जयदेव माटा ,धर्मपाल भाटिया, कपिल शर्मा ,अर्जुन दास माटा तथा नितिन पाहवा भी मौजूद रहे।
स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट में गोल्डन होप के बच्चों ने अपनी कला को दिखाया व रंगोली प्रतियोगिता में भी बच्चों ने अच्छी-अच्छी रंगोली बनाई। इन दोनों प्रतियोगिताओं में तीसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया जज के रूप में आए सभी मेहमानों द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर बच्चे निकाले गए आर्ट एंड क्राफ्ट में तीसरी से चौथी कक्षा में प्रथम रहे दक्ष पाटील व पांचवी से छठी में प्रथम स्थान पर रही दीक्षा और कक्षा सातवीं व आठवीं में प्रथम स्थान पर रही खुशप्रीत।
उसके बाद स्कूल के संचालक डॉक्टर ललित मनचंदा जी ने बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट व रंगोली प्रतियोगिता की बधाई देते हुए कहा कि हमें यह प्रतियोगिता दिवाली के अवसर पे करवाने की उपयोगिता यह है की बच्चे अपने घरों मैं भी सजावट कर सके
इस दौरान स्कूल संचालक ममता मनचंदा तथा स्कूल स्टाफ भी मौजूद रहे।
Metal reprocessing yard Ferrous material Iron waste salvaging
Ferrous material regenerating, Iron scrap reclamation and recycling, Metal recycling center
Scrap aluminium grading standards Scrap aluminium export Metal scrap brokerage
Metal scraps Ferrous material recycling cost analysis Iron and steel recycling plant
Ferrous metal salvage yard, Iron scrap cutting, Metal scrap repurposing