सत्यखबर,गोहाना ( सुनील जिंदल )
गोहाना के आहुलाना गांव में स्थित देवी लाल शुगर मिल में किसानो ने प्रदर्शन कर मिल के गन्ना डालने से मना कर दिया और दो घंटे से भी ज्यादा मिल के कंडे को बंद रखा इतना ही प्रदर्शन कर रहे किसानो ने मिल की एमडी पर किसानो के साथ भेद करने का आरोप लगाया ,किसानो ने कहा मिल सुरु होने से पहले मिल में किसानो की सुविधा के लिए मिल सुरू होने से प्रशासन की तरफ से बड़े बड़े वादे किये गए थे लेकिन अब सीजन ख़तम होने हो आज तक मिल को किसानो के लिए कोई सुविधा नहीं है मिल में किसानो के ठहरने से लेकर पिने के पानी की समस्या बानी हुई है उधर मिल की एमडी ने किसानो की समाया को जल्द हल करने का आस्वाशन देकर किसानो को शांत करवाया
मिल में प्रदर्शन कर रहे किसानो ने मिल की एडमी पर किसानो के साथ भेद भाव का आरोप लगते हुए हुए कहा की शुगर मिल की एमडी अपने जानकार किसानो को ज्यादा गने की परचिया दे रही है और जब की दूर से आने वाले किसानो को कम परचिया दे रही है जीस ने मिल मे दूर से गन्ना लेकर आने वाले किसानो को परेशानी के साथ साथ घाटे का सामना करना पड रहा है जिस से किसानो मे आपसी फुट डालने का काम किया जा रहा है जिस से नाराज होकर आज किसानो मे मिल के गेट पर मिल की एमडी के खिलाफ प्रदर्शन कर मिल को अपना गन्ना देने से माना कर दिया इतना ही नही किसानो ने कहा की मिल सुरू होने से पहले किसानो की सुविधा के लिए प्रशासन की तरफ से बड़े बड़े वादे किये गए थे लेकिन अब सीजन ख़तम होने हो आज तक मिल को किसानो के लिए कोई सुविधा नहीं है मिल में किसानो के ठहरने से लेकर पिने के पानी की समस्या बानी हुई है
उधर सुगर मिल की एमडी सुभीता ढाका ने कहा की अबकी बार गोहाना छेतर मे गने की फसल ज्यादा है जिस से किसानो को कुछ परेशानी आ रही है मिल की क्पेसती 40 लाख किवंतल की है और अभी तक किसानो का 32 लाख किवंतल गन्ना लिया जा चुका है किसान जल्दी के चलते क्रेसिंग की क्पेसटी को बड़ाने की मांग कर रहे है मिल की एडमी ने कहा की जब तक किसानो का पूरा गन्ना नही लिया जाता मिल को बंद नही किया जाएगा और मिल मे किसानो को ठहरने से लेकर पानी की समस्या को जल्द दूर करवा दिया जाएगा
Aluminum scrap recycling companies Aluminium scrap demand-supply analysis Metal reclaiming yard services