सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
जननायक ताऊ देवीलाल की गोहाना में मनाई जानें वाली 105वीं सम्मान दिवस रैली अभूतपूर्व व ऐतिहासिक होगी। जिसमें मुख्य रूप से बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती व नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला शिरकत करेंगे। यह बात हलका नरवाना के प्रभारी कर्ण चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कही। हलका नरवाना के दुसरे दिन उझाना, पीपलथा, गढ़ी, दातासिंह वाला, हंसडैहर, डिंडौली, धनौरी, पदार्थ खेड़ा, रेवर, नारायणगढ़, ढाबीटेक सिंह, खरल, हमीरगढ़ व धरौदी के दौरों के दौरान लोगों ने कर्ण सिंह चौटाला का फूल-मालाओं व पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि 25 सितंबर रैली का आयोजन इनैलो पार्टी व सभी कार्यकर्ताओ ंके लिए किसी पर्व से कम नहीं है और लोगों में इस पर्व को मनाने के लिए काफी जोश और उत्साह देखने का मिल रहा है। वहीं विधायक पिरथी सिंह नंबरदार की अगुवाई व कर्ण सिंह चौटाला के नेतृत्व में उझाना व नेपेवाला में अनेको लोगों ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर इनैलो पार्टी का दामन थामा। पार्टी में शामिल लोगों को कर्ण सिंह चौटाला ने पार्टी पटका पहनाकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया। उन्होंने कहा कि इस बार देश की जनता मायावती को देश का प्रधानमंत्री चुनेगी। इस मौके पर विधायक पिरथी सिंह नंबरदार, सुदेश चोपड़ा, देशराज माटा, भगवान दास, राममेहर दनौदा, बिट्टू नैन, सतीश उझाना, चरणजीत मिर्धा, प्रदीप बूरा, कशमीरा हंसडैहर, विजय खरल, वेद फौजी, सूबे सिंह धतरवाल, शीशपाल गुलाडी, अमर लोहचब, राजेश फुलियां आदि मौजूद रहें।
Metal scrap recycling Ferrous material collaboration Scrap iron collection
Ferrous material cost management, Iron waste reclaiming and recycling, Scrap metal recovery facility
Aluminium scrap shipping Aluminium scrap depollution Metal waste compacting