उकलाना:अमित वर्मा
इनेलो विधायक अनूप धानक ने उकलाना हलके के गांव लांधड़ी, अग्रोहा, मीरपुर, कुलेरी, साबरवास, किरमारा, संडोल, श्यामसुख, किरोड़ी, किराड़ा का दौरा किया। गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक अनूप धानक का जोरदार स्वागत किया। विधायक अनूप धानक ने लोगों को 25 सितंबर को ताऊ देवीलाल जयंती पर गोहाना में आयोजित होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का न्यौता दिया। उन्होंने कहा कि लोगों में सम्मान दिवस रैली को लेकर पूरा उत्साह बना हुआ है और हजारों की संख्या में लोग उकलाना हलके से रैली में पहुंचेंगे। यह रैली ऐतिहासिक होगी और नए रिकार्ड स्थापित करेगी। इनेलो-बसपा कार्यकर्ता लोगों को घर-घर जाकर रैली के लिए न्यौता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को फसल का पूरा भाव नहीं मिल रहा है और युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। कर्मचारी व समाज के अन्य वर्गों के लोग अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर आकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है और आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अपराध के बढ़ते ग्राफ से लोगों में भय का माहौल बन गया है। कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। इस मौके पर कैप्टन छाजूराम, रामफल बौद्ध, होशियार सिंह बिठमड़ा, बलराज, राकेश, संदीप पनिहारी, सुनील बूरा, तेलूराम, अनिल, प्रदीप, रत्न उपस्थित रहे।
Aluminium scrap certifications Global aluminium scrap market Metal reutilization center
buy lasuna cheap – order diarex online himcolin generic