सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
भारत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गांव धरौदी के 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम में काजल पुत्री राजेश कुमार द्वारा 486 अंक लेकर प्रदेश में टॉप 10 में स्थान प्राप्त करने पर स्कूल में खुशी का माहौल रहा। अव्वल छात्रा काजल को खुली जीप में पूरे गांव में घुमाया गया और उसका जगह-जगह स्वागत हुआ। वहीं ग्राम विकास युवा क्लब द्वारा काजल को पूरे गांव की ओर से चांदी का मुुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। क्लब के सुरेंद्र प्रजापत ने बताया कि काजल ने ग्रामीण क्षेत्र से संबंध रखते हुए यह दिखा दिया है कि बेटियां पढ़ाई के मामले में पीछे नहीं हैं, अगर उनको हौंसला दे दिया जाये, तो वो कोई भी मुकाम हासिल करने की हिम्मत रखती हैं। उन्होंने बताया कि अगर कोई भी गांव का बच्चा किसी भी परीक्षा में अव्वल आता है, तो उसको ग्राम विकास क्लब द्वारा सम्मानित किया जायेगा। काजल ने कहा कि वो डॉक्टर बनकर अपने इलाके में सेवा देना चाहती हैं, ताकि लोग उससे प्रेरणा ले सकें। इस अवसर पर चेयरमैन अजीत दलाल, संचालक सतीश कुमार, प्राचार्य महावीर श्योकंद, आशु दलाल, रवि कुमार, विक्रम, मुकेश, अनूप, राकेश आदि मौजूद रहे।
Aluminium recovery solutions Aluminium scrap purity Scrap metal purity standards
Scrap metal import regulations Ferrous scrap reclaimer Iron waste reclaiming depot
Ferrous material outreach programs, Iron waste recovery solutions, Scrap metal processing technology