सत्यखबर लाडवा (संजय गर्ग) – लाडवा-रादौर मार्ग पर स्थित ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दम दिखाने के लिए रवाना हुए। स्कूल के खेलकूद विभाग के अध्यापक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के अमृतसर में 26 से 29 अक्टूबर तक होने वाली अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में 10 देशों के खिलाडी भाग लेंगे। जिसमें भारत के साथ साथ वेस्ट इंडीज, इंग्लैंड, जापान, श्रीलंका, इंडोनेशिया, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश व अन्य देश शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
वहीं स्कूल की प्राचार्या पूजा कम्बोज ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेना गर्व की बात होती है और साथ ही उस पर एक जिम्मेदारी भी होती है। क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वो अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहा होता है तो ऐसे में खेल को पूर्ण खेल भावना से खेलना अत्यंत आवश्यक हो जाता है ताकि खिलाड़ी की खेल भावना न केवल उसके नाम को चमकाए बल्कि उसके क्षेत्र का नाम भी रोशन करे। उन्होंने खिलाडिय़ों को प्रेरित करते हुए कहा कि भले ही परिणाम चाहे कुछ भी रहे लेकिन आप खेल को पूरी लगन, समर्पण और एकाग्रता के साथ खेलें क्योंकि एकाग्रता सफलता की सर्वोत्तम कुंजी है।
Scrap aluminium price trends Aluminium scrap import quotas Scrap metal reclamation centers