कोरोना से निपटने के लिए किया गया सात दिवसीय यज्ञ समारोह
17 कूंडों में पूर्ण आहूति से यज्ञ हुए सम्पन्न
आपसी प्रेम और भाईचारे की भी की गई प्रार्थना
सत्यखबर घरौंडा (विवेक राणा) – आर्य समाज घरौंडा के तत्वाधान में शहर की सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित साप्ताहिक यज्ञ समारोह का समापन शाम आर्य समाज भवन में हुआ….आर्य समाज भवन में घरौंडा की सभी सामाजिक संस्थाओं द्वारा 17 यज्ञ कूंडों में संसार का सबसे श्रेष्ठ कार्य यज्ञ, छह पुरोहितों द्वारा वेद मंत्रों से सम्पन्न किया गया..
आर्य समाज के प्रधान मास्टर जयप्रकाश आर्य ने कहा कि पूरे शहर में सभी 17 वार्डों में 17 ही स्थानों पर विशेष ओषधियों से युक्त सामग्री और गाय के घी के साथ एक ही समय में यज्ञ समारोह लगातार छह दिन तक आयोजित किए गए..और क्या कुछ कहा सुनिए
इस दौरान यज्ञ समारोह के लिए गठित कमेटी के सदस्यों को महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वारा लिखित पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश से सम्मानित किया गया…और पूरे शहर में लगातार छह दिन यज्ञ कार्यक्रम आयोजित करने वाली सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को नीम, बड़, पीपल के पेड़ और वैदिक साहित्य से सम्मानित किया गया.
Recycling aluminium resources Aluminium recycling industry insight Scrap metal market trends
Scrap metal reclaiming plant Ferrous material cutting Iron waste recycling plant
Ferrous material recycling contracts, Iron scrap recovery plant, Scrap metal remolding
Scrap aluminium material science Sustainable aluminium scrap management Metal waste trade