सत्य खबर घरौंडा (विवेक राणा) :- हरियाणा के उपमंडल घरौंडा में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत गांव रसीन निवासी एक व्यक्ति में की कोरोना वायरस पॉजीटिव रिपोर्ट मिलने से हडकम्प मच गया…पूरे गांव को केटोन्मेंट जोन और गांव हसनपुर, उपली साथ लगते गांवो को बफर जोन घोषित कर दिया गया है
कोरोना से संक्रमित व्यक्ति के परिजनों के साथ-साथ आस-पास के लोगों और यहां तक की पूरे गांव को सील कर उसे अन्य गांव से आईसोलेट कर दिया है…पुलिस बल की तैनाती कर नाके लगा दिए गए हैं…इस दौरान कोई भी व्यक्ति बाहर से गांव में प्रवेश नहीं करेगा, ना ही अंदर से व्यक्ति बाहर आएगा..उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को गांव में पक्के नाके लगाने के निर्देश दे दिए गए हैं
https://youtu.be/I9-5zSK4Cp0
दरअसल व्यक्ति को बीती 25 मार्च को संदिग्धता के आधार पर शहर के कल्पना चावला राजकीय मैडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था।…इस दौरान बीती एक अप्रैल को उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे पीजीआई चण्ड़ीगढ रैफर कर दिया गया…पीजीआई में गुरूवार को उसका सैम्पल लिया गया और आज रिपोर्ट पॉजीटिव आई है…पीजीआई के डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत में सुधार भी हो रहा है…
Scrap aluminium processing methods Aluminium recycling accountability Metal waste processing