सत्यखबर घरौंडा (विवेक राणा) – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देंगे प्रदेश को केएमपी एक्सप्रेस-वे की सौगात, प्रदेश में शिक्षा, आई.टी व औद्योगिक क्षेत्र में आएगी क्रांति। अचानक पहुंचे घरौंडा रेस्ट हाउस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 19 नवम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा को केएमपी एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे और गुरूग्राम के सुल्तानपुर गांव में विशाल जन विकास रैली को सम्बोधित करेंगे। वे शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित घरौंडा के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केएमपी एक्सपे्रस-वे के शुरू होने से इस मार्ग के साथ लगते क्षेत्र में औद्योगिक व आर्थिक उन्नति के साथ-साथ शिक्षा और आई.टी के क्षेत्र में भी हरियाणा अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों की सूची में आगे बढ़ रहा है और हरियाणा की प्रति व्यक्ति आय में भी निरंतर वृद्धि हो रही है। राज्य में औद्योगिक उन्नति के साथ-साथ निर्यात में भी बढ़ौत्तरी देखने को मिल रही है और यह सब हरियाणा में बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर (आधारभूत ढ़ाचा व मूलभूत सुविधाएं) के कारण ही संभव हो पाया है।
रोजगार से संबंधित विषय पर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज जमीन की जोत घट रही है, छोटी जोत वाले किसानों की आय में वृद्धि हो, इसके लिए भी हरियाणा सरकार चिंतित है और प्रदेश में आ रही औद्योगिक क्रांति से किसानों के बच्चों को भी रोजगार मिलेगा,जिससे उनकी आय में वृद्धि सुनिश्चित होगी।
Environmentally friendly scrap metal trading Ferrous material innovation insights Iron and steel scrapping yard
Ferrous material processing facility, Iron waste reclaiming and reuse, Scrap metal recycling and recovery
Aluminum scrap treatment Aluminium alloy reprocessing Metal reclamation and reprocessing solutions