सत्यखबर सफीदों (ब्यूरो रिपोर्ट) – जसबीर देशवाल युवा क्लब के अध्यक्ष जीतेन्द्र देशवाल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि युवा क्लब अगले वर्ष हलके के सभी गांवों में जागरूकता अभियान चलायेगा। युवा क्लब विधायक जसबीर देशवाल की उपलब्घियों और विकास कार्यों को हर घर तक पहुंचाऐंगा।
जीतेन्द्र देशवाल ने जागरूकता अभियान के तहत आगामी वर्ष के कैलेंडर का भी विमोचन किया। कैलेंडर में पिछले चार वर्षों के कार्यों का संक्षिप्त ब्योरा है। उन्होने बताया कि अगले माह से गांवों में जागरूकता पद यात्रा निकाली जाएगी और युवा चैपाल का अयोजन होगा। जीतेन्द्र देशवाल ने कहा कि हरियाणा बनने के बाद पहली बार सफीदों हलके में पांच सौ करोड़ रूपये के विकास कार्य हुए। सड़क निर्माण के मामले में सफीदों का स्थान पहला है। इस योजना में अब तक करीब 41 नई सड़कों का निर्माण हो चुका है। सभी विभागों में सफीदों नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
उन्होने बताया कि विधायक जसबीर देशवाल की ईमानदारी और परिश्रम का लोहा उनके विरोधी भी मानते है। हलके के सभी युवा विधायक जसबीर देशवाल को अपना आदर्श मानते है। विधायक जसबीर देशवाल ने युवाओं को देश विदेश में नौ हजार से ज्यादा रोजगार दिया है। दशकों की मांग नई आईटीआई और नर्सिंग कॉलेज खुलने से हलके के युवाओं को रोजगार में मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि युवा क्लब की पेंशन और ऐंबूलेंस सेवा की चर्चा चंडीगढ़ के गलियारों तक है। हजारों जरूरतमंद लोग इस सेवा का लाभ ले चुके है।
उन्होने कहा कि उनका परिवार हमेशा से यहां के लोगो का सुख दुख का भागीदार रहा है। जीतेन्द्र देशवाल ने कहा कि सफीदों विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है। कार्यक्रम में पूर्व चेयरमैन रणबीर देशवाल, जय भगवान जोगी, रमेश मलिक, अनुदीप देशवाल, विजेन्दर कुंडू, जोगिन्दर पहलवान, ओम प्रकाश देशवाल इत्यादि लोग मौजूद थे।
Scrap metal safety protocols Construction ferrous metal recycling Iron and steel scrapping and reclamation services
Ferrous metal recycling standards, Iron waste reclaiming and reuse, Scrap metal industry certifications
Aluminum scrap yards Aluminium scrap safety standards Metal recycling consultancy
Copper scrap traceability Copper scrap shredding Metal salvage and reclamation
Copper cable collection, Metal reclaiming and reutilization center, Copper recycling process