सत्यखबर चरखी दादरी (विजय कुमार) – जिले के गांव लाड में बीती रात अपने घर में सो रहे एक 52 वर्षीय व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हमलावरों ने शव को बाहर गली में फेंक दिया। मौके पर पहुंची बाढड़ा थाना पुलिस ने मुआयना किया और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर सबूत जुटाए। पुलिस ने शव का दादरी के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं इस संबंध में परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव लाड निवासी 52 वर्षीय दिलबाग सिंह बीती रात अपने घर में अकेला सो रहा था। देर रात अज्ञात लोग उसके घर पहुंचे और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने तेजधार हथियारों से हत्या करके शव को घर के बाहर गली में फेंक दिया। घटना के समय परिजन दूसरे घर में सो रहे थे। सुबह परिजनों ने दिलबाग सिंह का शव गली में पड़ा देखा तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो पाया कि घर में शराब की खाली बोतल पड़ी हुई थी और मृतक के शरीर पर तेजधार हथियारों से हमला किया गया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल भेजा।
अस्पताल में पहुंचे परिजनों ने बताया कि दिलबाग सिंह रात को अकेला ही घर में सो रहा था। अज्ञात लोगों ने उसकी तेजधार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी और शव को गली में फेंक दिया। परिजनों के अनुसार मृतक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वहीं बाढड़ा थाना प्रभारी रामअवतार ने बताया कि मृतक के सिर व शरीर पर कई स्थानों से लाठी-डंडों व तेजधार हथियारों के निशान मिले हैं। माना जा रहा है कि पीट-पिटकर हत्या की गई है। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की गई है। परिजनों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Scrap metal reclamation and recovery Ferrous material recycling facility management Iron scrap retrieval
Ferrous material industry representation, Iron reprocessing, Environmental compliance in metal recycling
Scrap aluminium alloying Scrap aluminium recovery technology Metal reclaiming and recycling solutions