सत्यखबर सफीदों ( महाबीर मित्तल ) – किसी बात को लेकर हुई कहासूनी के चलते गांव बागड़ूकलां में एक परिवारों ने दूसरे परिवार पर पथराव कर दिया। जिसमें बलजीत नामक व्यक्ति घायल हो गया। बलजीत की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें कुलदीप, बलबीर, अंकित, सुमित व ङ्क्षपकी को शामिल किया गया है।
एच.सी. राजेंद्र ने बताया कि बलजीत ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके घर कोई मेहमान आया हुआ था। वह मेहमान पडोस में रहने वाले कुलदीप के घर मिलने के लिए पहुंच गया। जहां उससे कहासूनी हो गई। जिसके बाद बात बढ़ी तो उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया। जिसको लेकर उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
Metal waste recycling facilities Ferrous material recycling predictions Iron and steel scrapping yard
Ferrous metal recycling sustainability, Iron scrap reclaiming strategies, Metal waste remanufacturing
Aluminium recycling market expansion Scrap aluminum marketing Metal waste reclamation yard