सत्यखबर गुरुग्राम (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा में घुँघट को लेकर अब आवाज़ उठाने लगी है। अब घूंघट प्रथा को खत्म करने के लिए गाने के जरिये आवाज़ उठाने लगी है। हरियाणा में घूंघट बैन के नाम से एक हरियाणवी गाने से घूंघट प्रथा को खत्म करने की मांग की है।
भारत में बीते कई दशक से चलती आ रही है घूंघट की प्रथा को खत्म करने के लिए हरियाणा में एक गाना बनाया गया है। जिसको हरियाणा के जाने माने कलाकारों ने दर्शाया है। दरअसल 21वी सदी में भी हरियाणा में घूंघट प्रथा कायम है और कलाकारों की माने तो महिलाए इस प्रथा से बहुत परेशान रहती है उसके बदवजूद मजबूरन उन्हें घूंघट उड़ना पढ़ता है।
हरियाणा कलाकार अनामिका की माने तो जब भारत मे देवर को भाई, ससुर को बाप का दर्जा दिया गया है तो फिर महिलाओ को घूंघट क्यों करना पड़ता है। ऐसे में अब लोगो को जागरूक होने की ज़रूरत है और इस घूंघट प्रथा को खत्म करने की। वही घूंघट बैन गाना आज सुबह ही लॉन्च हुआ है और अब तक 5 लाख लोगों गाने को देख चुके है जिसका मतलब साफ है कि हरियाण के लोग भी अब घूंघट प्रथा को खत्म करने के लिए आगे आना चाहते है।
Metal reclamation process Ferrous scrap community engagement Iron scrap recycling best practices
Ferrous material shredding equipment, Iron scrap trade regulations, Scrap metal salvage services
Scrap aluminium reuse Scrap aluminium reclamation process Metal scraps recycle