सत्यखबर, चंडीगढ़, ब्युरो रिपोर्ट
चंडीगढ़ में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रविवार को एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार पेड़ से जा टकराई. इस दर्दनाक हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई. वहीं कार सवार एक युवती समेत 3 लोग घायल हो गए. फिलहाल तीनों का इलाज अभी चल रहा है. वहीं सेक्टर-36 थाना पुलिस ने गाड़ी चालक करण सिंह के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने के तहत केस दर्ज कर लिया है.मृतक की पहचान सेक्टर-49 निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई.
जानकारी के अनुसार तेज स्पीड होने के कारण गाड़ी चौक को क्रॉस करते समय एकदम अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई जिससे कार पलट गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि फार्च्यूनर के सभी एयरबैग खुल गए थे. गाड़ी में ड्राइवर सहित चार व्यक्ति थे. कार चालक ने अपनी पहचान सेक्टर-49 निवासी करण सिंह के तौर पर बताई, जिसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी.
Recycling aluminium market dynamics Scrap aluminium reverse logistics Environmental metal recycling
Scrap metal reclaiming depot Ferrous waste repurposing initiatives Iron scrap reclamation services
Ferrous material materials research, Iron reprocessing services, Metal waste refabrication
Scrap metal certifications Ferrous material efficiency strategies Iron scrap trade
Ferrous waste export, Iron waste disposal, Metal waste collection