सत्यखबर, चंडीगढ़, ब्युरो रिपोर्ट
सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जीएमसीएच-32 में जरूरी चीजें खासकर वेंटिलेटर खरीदने के लिए सांसद विकास निधि से एक करोड़ रुपये जारी किए हैं. उन्होंने ये राशि हॉस्पिटल को अपने मेंबर पार्लियामेंट लोकल एरिया डेवलपमेंट फंड से दी है. चंडीगढ़ के डीसी मनदीप सिंह बराड़ को लिखे पत्र में खेर ने कहा है कि इस कार्य को बहुत जरूरी माना जाए.सांसद विकास निधि से पहले जिन कार्यों की सिफारिश की गई है, उनको फिलहाल फंड जारी न किया जाए. क्योंकि देश में महामारी कोविड-19 फैली है, इसलिए उनके सांसद विकास निधि से जारी होने वाले सभी तरह के फंड जरूरी चीजों की खरीद के लिए डायवर्ट कर दिए जाएं. किरण खेर ने सोमवार को इस संबंध में शहर के डिप्टी कमिश्नर मंदीप सिंह बराड़ को लेटर भेजा..
Aluminium scrap reselling Aluminium scrap sustainable practices Scrap metal processing yard
Hello! Your website is a standout. Partner with us to advance ethical battery disposal and recycling practices Car battery disposal Keep shining, and may your light inspire those who cross your path