सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गत एक नवंबर से 5 नवंबर तक पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें गांव दनौदा के चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की खिलाड़ी मीनू पुत्री राजा राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य राजा राम ने बताया कि खिलाड़ी मीनू ने 70-75 किलोभार वर्ग में अपने सभी विरोधियों को धूल चटाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मीनू कई प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त कर गांव का नाम रोशन कर चुकी है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ी मीनू स्कूली खेल क्रीड़ाओं में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी है। प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में सरकार द्वारा आबंटित बॉक्सिंग खेल नर्सरी है जिसमें विद्यालय तथा आसपास के गांवों के खिलाड़ी भी सुबह शाम अभ्यास करते हैं।
Metal waste processing center Ferrous material emissions control Iron and steel scrapping and reutilization
Ferrous material transformation, Iron scrap recovery operations, Metal waste trade
Aluminium scrap import restrictions Scrap aluminium marketing strategies Market intelligence for scrap metal business