सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा कलां के चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक में 19 वर्षों की शैक्षणिक व खेल के क्षेत्र में अपार सफलता के अनुभव को संजोते हुए सरपंच पुरूषोतम शर्मा की अध्यक्षता में 19वां स्थापना दिवस व वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमेें मुख्यातिथि कांग्रेस महिला प्रदेश उपाध्यक्ष विद्या रानी दनौदा व विशिष्ट अतिथि प्रदेश व्यापार मंडल के संगठन मंत्री अचल मित्तल ने शिरकत कर दीप प्रज्जवलित किया। मुख्य वक्ता बीईईओ बलजीत पुनिया न
विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए उन्हें प्रशासनिक सेवाओं में भागीदारी सुनिश्चित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन स्वर्णिम काल होता है और यही से जीवन की दिशा निश्चित होती है। समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में देशभक्ति गीत तथा विभिन्न प्रकार की सामाजिक बुराइयों दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, नशा खोरी आदि पर नाटक के माध्यम से कटाक्ष किया। इसके अतिरिक्त फैशन शो व विरासत की झलक में हरियाणा की संस्कृति को देखने का आनंद भी दर्शकों ने उठाया। समारोह में विभिन्न गतिविधियों में अव्वल विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ाया। विद्या रानी दनौदा ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों तथा अध्यापकों द्वारा की गई मेहनत व अनुशासन की अनुपालना को मौजूदा दौर में अद्वितीय बताया। इस मौके पर प्रबंधक राजा राम, पुरूषोतम शर्मा, चांद बहादुर, अचल मित्तल, संजय शर्मा, अनिल, महाबीर सिंह, ईश्वर सिंह, मनोज नैन, नसीब नैन, योगेश कुमार तथा प्रदीप जांगड़ा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।
Scrap aluminium trading partners Aluminium scrap processing efficiency Scrap metal sourcing
cheap lasuna tablets – brand lasuna himcolin generic