Haryana
चंद्रशेखर स्कूल के बच्चों ने किया वाटर पार्क का भ्रमण

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, दनौदा के नर्सरी से आठवीं कक्षा के बच्चों को स्पलैश वाटर पार्क हिसार का भ्रमण करवाया गया। वाटर पार्क में बच्चों ने जमकर मस्ती की और खूब आनंद उठाया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के झूलों का आनंद लिया। बच्चों का लंच भी करवाया गया। भ्रमण पर विद्यालय स्टाफ भी बच्चों के साथ मौजूद रहा। विद्यालय निदेशक राजाराम ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को शैक्षणिक गतिविधियों से संबंधित ज्ञान दिलाने के लिए ऐतिहासिक व अन्य जगहों का भ्रमण करवाया जाता है।