सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गुरूग्राम के ताऊ देवीलाल स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स में सब जूनियर राज्यस्तरीय महिला बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में गांव दनौदा कलां के चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के तन्नू, कोमल और नैंसी ने भी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया था। तीनों खिलाडिय़ों 28 किग्रा. में तन्नू, 40 किग्रा. में कोमल तथा 42 किग्रा. में नैंसी ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अन्य खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया। खिलाडिय़ों के विजेता बनने पर प्राचार्य राजाराम ने बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामानाएं दी। इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।
Aluminium scrap value addition Scrap aluminium circular supply chain Scrap metal reprocessing and recovery