सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – रोडवेज तालमेल कमेटी द्वारा प्रस्तावित दो दिवसीय चक्का जाम के दौरान रोडवेज यूनियन के नेताओं व कर्मचारियों द्वारा भले ही चक्का जाम की पूर्ण सफलता के दावे किए जा रहे हो लेकिन उनके दावे उस समय फीके होते दिखाई दिए जब सफीदों रोडवेज डिपो से एक बस सवारियों को भरकर पानीपत के लिए रवाना हो गई। मिली जानकारी अनुसार सफीदों में बसों का चक्का जाम चल रहा था और बसों के ना चलने के कारण सवारियां भारी परेशान थी।
इसी बीच बस स्टैंड पर सीआईडी के अधिकारी व कर्मचारी पल-पल की जानकारी हासिल कर रहे थे। उन्होंने अनेक ड्राईवरों व कंडक्टरों से बातचीत की लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ लेकिन इसी बीच सुबह 11:45 पर बस नंबर एचआर56-0594 का ड्राईवर प्रदीप व कंडक्टर सुनील कुमार बस पानीपत ले जाने के लिए राजी हो गए। सीआईडी ने सफीदों प्रशासन व पुलिस को तुरंत सूचित किया। सूचना पाकर प्रशासन ने इस बस को सुरक्षा मुहैया करवाई।
यह बस स्टैंड पर आकर लग गई और सवारियों को भरकर चंद मिनटों में भरकर पानीपत के लिए रवाना हो गई। चक्का जाम के बावजूद बस जे जाने वाले कंडक्टर सुनील कुमार ने इस संवाददाता से बातचीत में कहा कि वे अपनी मर्जी से इस बस को चलाकर ले गए है और रास्ते भर उन्हे कोई दिक्कत नहीं आई। उन्होंने बताया कि इस बस ने अपने निर्धारित सभी रूट को पूरा किया है। समाचार लिखे जाने तक यह बस जींद की तरफ जा रही थी।
वहीं रोडवेज के चक्का जाम के कारण यात्रियों को भारी दिक्कतों को सामना करना पड़ा और काफी लोगों ने चक्का जाम के कारण अपने निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिए। जिन लोगों को मजबूरी थी, उन्होंने प्राइवेट वाहनों की शरण ली।
Scrap metal management Ferrous scrap treatment Scrap iron reclamation
Ferrous material value-added processes, Iron waste handling, Scrap metal recovery and reclamation yard
Global aluminium scrap market Scrap aluminium environmental impact Metal waste repurposing services
lasuna oral – purchase himcolin purchase himcolin