Haryana
चन्द्रशेखर स्कूल की मीनू ने मुक्केबाजी में जीता कांस्य पदक
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :- गांव दनौदा स्थित चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मीनू पुत्री राजा राम ने 12 नवम्बर से 15 नवम्बर तक भिवानी में आयोजित महाकुंभ में अन्य खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। इससे पूर्व खिलाड़ी मीनू ने ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली […]
सत्यखबर, नरवाना, (सन्दीप श्योरान) :- गांव दनौदा स्थित चंद्रशेखर आजाद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मीनू पुत्री राजा राम ने 12 नवम्बर से 15 नवम्बर तक भिवानी में आयोजित महाकुंभ में अन्य खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। इससे पूर्व खिलाड़ी मीनू ने ने पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली खेल क्रीड़ाओं में स्वर्ण पदक जीत राष्ट्रीय स्तर पर अपनी जगह कायम की है ।
विद्यालय में पहुंचने पर उप प्राचार्या सीमा राविश ने छात्रा को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्राचार्य राजा राम ने बधाई देते हुए छात्रा को भविष्य में भी इसी लग्न और मेहनत से प्रयास कर विजयी होने का आशीर्वाद दिया और कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर स्कूली खेल क्रीड़ाओं का आयोजन भोपाल, मध्यप्रदेश में होगा। इस मौके पर स्कूल में योगेश कुमार, अमित कुमार, सतबीर सिंह, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।