सत्यखबर उकलाना (अमित वर्मा ) – थाना उकलाना के गांव चमारखेड़ा में युवक की हत्या चाकू मारकर की गई। युवक की हत्या मृतक की पहचान सुनील 18 वर्ष चमार खेड़ा निवासी के रूप में हुई । गत रात्रि 8:00 बजे के लगभग घर के सामने बैठा था। युवक सुनील अपने चाचा बलबीर व दोस्त कुलदीप के साथ घर पर बैठा था। चार पांच लोग जो घर के सामने ही बैठे थे।
उन्होंने ही सुनील पर हमला कर चाकू से वार किया । सुनील की मोके पर ही मौत व् कुलदीप भी गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची शव को लिया कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेजा नागरिक अस्पताल हिसार मृतक के चाचा बलवीर के बयान पर मामला दर्ज किया गया। थाना उकलाना में धारा 147, 148 ,149 ,302, 307 ,323 और आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज। पुलिस मामले की जांच में जुटी झगड़े के कारणों का नहीं पता चला।
Metal reclaiming and utilization solutions Ferrous material environmental education Iron reclaiming depot
Ferrous material purchasing, Iron scrap yard facility, Scrap yard operations
Aluminum scrap supply chain Aluminium automotive parts scrap recycling Metal scrap reprocessing yard