सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :- एसडीएम डा. किरण सिंह ने बताया है कि हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सच्चा खेड़ा से ढाकल के बीच वाहन दुर्घटनाएं कम हुई है और यातायात सुगमता बढ़ी है। एसडीएम के अनुसार उक्त चिन्हित क्षेत्र में प्रशासन, स्थानीय पुलिस तथा एनएचएआई के सांझा प्रयास से दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने में अच्छी कामयाबी मिली है। वाहन दुर्घटनाओं को रोकने तथा आवाजाही की सरलता की दिशा में सुविधाजनक तमाम व्यवस्थाएं अपनायी गई है। उन्होंने बताया कि चयनित सड़क पर तीव्र मोड़ों, पुलों पर तथा क्रासिंग पर चिन्हित बोर्ड लगाए गए हैं। नीली तथा पीली पट्टियां लगाई गई है। जिसमें वाहन चालक को घुमाव से सुविधा होती है। ऐसी जगहों जहां दुर्घटना का अंदेशा होता है, वहां पर सुविधा अनुसार थ्रमो प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर भी बनाए गए हैं। इसके अलावा अन्य सभी सुविधाएं भी हाईवे पर सुचारू कर दी गई है
Recycled copper ingots Certification for copper scrap buyers Scrap metal recovery and recycling center
Copper cable recycling and export, Metal scrap management, Scrap Copper recycling centers