सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
अब इस भीषण गर्मी में सरकारी कॉलेजों में नियुक्ति के लिए दो साल से तरस रहे हरियाणा लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित हिंदी सहायक प्रोफेसर शिक्षा सदन पंचकूला पर 17 जून से सहायक प्रोफेसर हिंदी नियुक्ति संघर्ष समिति के बैनर तले भूख हड़ताल पर बैठेंगे। क्योंकि पिछले 2 वर्षों से बेरोजगारी एवं मानसिक प्रताडऩा का दंश झेल रहे ये सहायक प्रोफेसर ज्वाइनिंग के लिए भटक रहे हैं, जबकि इस पद के लिए 9 अगस्त 2017 को अंतिम परिणाम घोषित किया गया था। इस पर पेपर लीक का आरोप लगाकर कुछ अभ्यार्थियों ने कोर्ट से स्टे ले लिया। लेकिन पुलिस जांच व साइबर सेल रिपोर्ट लगभग एक वर्ष पहले ही कोर्ट में जमा हो चुकी हैं, जिसमें पेपर लीक का आरोप पूरी तरह निराधार बताया गया है। परन्तु प्रशासन की तरफ से मजबूत पैरवी न होने के कारण मामला अधर में लटका हुआ है। काफी इंतजार के बाद अब भूख हड़ताल के माध्यम से चयनित प्रोफेसर सरकार से मामले को जल्द से जल्द न्याय दिलाकर उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करने की मांग करेंगे। इस अवसर पर संघर्ष समिति के सयोंजक व चयनित उम्मीदवार जगबीर दुहन, सुनील, दिनेश, धर्मवीर, रेखा, सुमन खटक आदि मौजूद रहे।
Industrial aluminium recycling services Aluminium scrap value chain Sustainable metal scrap processing