Charkhi Dadri
चरखी दादरी की छात्रा गरिमा बनी एक दिन के लिए शैडो डीपीआरओ,बोली मैं पढकर इसी पद को पसंद करूंगी

गांव चरखी दादरी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा गरिमा एक दिन के लिए शैडो डीआईपीआरओ बनी| उसका यह कहना है; कि आज इस सीट पर बैठकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। मैं भी आगे पढ़-लिखकर एक दिन इसी पद पर आसीन होना पसंद करूंगी। वह आज सरकारी वाहन से अपने नए ऑफिस में पहुंची और जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी की सीट पर बैठते ही गरिमा ने अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डा. साहिबराम गोदारा से बातचीत कर सरकार के प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों की रूपरेखा को जाना।
सीटीएम अमित मान ने बताया कि डीसी के निर्देशानुसार स्कूली छात्राओं को महिला दिवस पखवाड़ा के दौरान उच्च पदों पर शैडो अधिकारी बनाया गया है। ताकि ये भी अधिकारियों की शैली को समझें और भविष्य में प्रेरणा लेते हुए अधिकारी बन सकें। वहीं एसडीएम डा. विरेंद्र अहलवात ने बताया कि लड़कियों को जीवन में किसी सफल मुकाम पर पहुंचने की प्रेरणा देने के लिए उनको यह अवसर प्रदान किया गया था। छात्राओं ने दिनभर अधिकारियों के पदों पर बैठकर कार्यशैली समझी और प्रेरणा लेते हुए अधिकारी के पद तक पहुंचने का संकल्प लिया है।
Pingback: नांगल चौधरी : पढ़ लिख कर हम देश का नाम रोशन करेगें गुजारिश है सरकार हादसों से बचा लो – Satya khabar india | Hindi News
Pingback: टिकरी बॉर्डर पर किेसानों ने जगह-जगह उगाई सब्जी की क्यारियां – Satya khabar india | Hindi News | न्यूज़ इन हिंदी | Breaking Ne
Pingback: हरियाणा पब्लिसिटी के पूर्व चेयरमैन ROCKY MITTAL कोर्ट में पेश, न्यायिक हिरासत में भेजा – Satya khabar india | Hindi News | न