सत्यखबर, चरखी दादरी
चरखी दादरी जिले के गांव समसपुर में शुक्रवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में दंपति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों के शव अलग-अलग स्थानों पर बरामद हुए हैं. महिला का शव जोहड़ के समीप नग्न अवस्था में मिला. वहीं उसके पति का शव घर के आंगन में पड़ा था.बता दे की पुलिस के अलावा एफएसएल टीम और एसपी बलवान सिंह राणा ने मौके पर पहुंचकर जांच की. पुलिस द्वारा शवों को दादरी के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार गांव समसपुर निवासी 45 वर्षीय राजेश शुक्रवार अल सुबह अपनी पत्नी 40 वर्षीय सीता के साथ घूमने की बात कह घर से निकले थे. करीब चार बजे राजेश के बेटे ने अपने पिता को घर के आंगन में अचेत पड़ा देखा तो उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के परिजनों ने सीता की तलाश शुरू की तो उन्हें पता चला कि एक महिला का शव जोहड़ के समीप नग्न अवस्था में पड़ा है. परिजन वहां पहुंचे तो शव सीता का निकला.
https://www.youtube.com/watch?v=Jk0pv6Yt_8A
Aluminium scrap safety standards Scrap aluminium yard management Metal waste recycling solutions
buy lasuna without prescription – diarex pills cheap himcolin online