सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव भाणा ब्राह्मण मेें जय बाबा पीर क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवा कांग्रेस नेता सतबीर दबलैन ने मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचते हुए प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। सतबीर दबलैन ने कहा कि चहुमुंखी विकास के लिए खेल आवश्यक है, इससे खिलाड़ी गलत आदतों से बचा रहता है और उसमें गलत धारणा नहीं पनपती। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को खेल, खेल की भावना से खेलना चाहिए। खेल में हार-जीत दो पहलू होते हैं जीतने वाली टीम को ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए और हारने वाली टीम को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। कल्ब के प्रधान सुशील शर्मा ने कहा कि प्रतियोगिता में 40 टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान क्रिकेट कल्ब ने मुख्यातिथि को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधान सुशील शर्मा ,तरसेम गोस्वामी, वीरेंद्र सिंह, मनोज कुमार, नसीब सिंह, राम कुमार ,पवन कुमार, पाले राम, रामफल,अनिल, रामपाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
Automated metal sorting Ferrous metal recycling expertise Iron salvage and reclamation
Ferrous material innovation in recycling, Iron scrap repackaging, Metal waste storage
Aluminium scrap crushing Scrap aluminium documentation Metal repurposing centers