सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
वैश्विक स्तर पर महामारी का रूप धारण किये हुए कोरोना वायरस भारत में भी पांव फैला चुका है। इसके दृष्टिगत भारत सरकार ने देश में 21 दिन का लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। इस घोषणा से निम्न आय परिवारों के लिए रोजी रोटी का खतरा उत्पन्न हो गया है। सरकार इस और भरसक प्रयास कर रही है। सरकार का साथ देने के लिए चिराग पब्लिक स्कूल के स्टाफ ने भी 11 हजार रूपये की राशि हरियाणा कोरोना रिलिफ फंड मे देकर सहयोग किया है। प्राचार्य रमेश वत्स ने बताया कि उनका विद्यालय सदैव आपदा के समय देश की जनता के साथ पहले भी खड़ा रहा और अब भी हर संभव सहयोग के लिए तैयार। इस महामारी के समय विद्यालय का स्टाफ सहयोग राशि के अतिरिक्त प्रशासन का हर संभव साथ देने को तैयार है। रमेश वत्स ने सभी नरवाना वासियों से भी अपील की कि अपने अपने स्तर पर प्रशासन का सहयोग करें व जनता को महामारी के प्रति जागरूक करें व पहल करें कि कोई भी व्यक्ति बिना भोजन के न रहे।
Aluminium scrap dross recycling Aluminium scrap reduction strategies Metal scrap reclamation and reuse
Hi there! I applaud the efforts reflected in your website’s content, particularly the section on battery recycling Scrap battery recovery value See you soon, take care