सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए मतदाता सूची के विषय में एसडीएम मनदीप कुमार ने राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय में अधिकारियों की मीटिंग ली। इस मीटिंग में मतदाता सूची के फार्म नंबर 6,7 व 8 के बारे में जानकारी दी गई। एसडीएम ने सभी को निर्देश दिए कि आम चुनावों के मद्देनजर सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करें और कोई भी कोताही ना बरतें। एसडीएम ने सभी बीएलओ को कहा कि वे वोटरों के फार्म सही रूप से भरें ताकि कोई दिक्कत ना आए। इस अवसर पर मुख्य रूप से कानूनगो खेमचंद, सुपरवाईजर कृष्ण व सत्यप्रकाश मौजूद थे।
Scrap metal reclamation facility Ferrous metal collection Iron scrap repackaging
Ferrous material distribution network, Iron salvage and reclamation, Metal reclamation processing
Scrap aluminium export regulations Aluminium scrap market development Metal reclaiming yard